नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आज यानी गुरुवार को GST काउंसिल की बैठक है। इस बैठक में ई-वाहनों पर कर में कमी के प्रस्ताव पर निर्णय लिया जा सकता है। इसके अतिरिक्त आम लोगों के लिए भी फैसले लिए जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें :-सपाट स्तर पर बंद हुआ शेयर बाजार, जानें क्या रहा सेंसेक्स और निफ्टी का हाल
आपको बता दें ई-वाहनों के घरेलू स्तर पर विनिर्माण को बढ़ावा देने को केंद्र ने जीएसटी की दर को 12 फीसदी से घटाकर पांच फीसदी करने की सिफारिश की है। पेट्रोल और डीजल कारों एवं हाइब्रिड वाहनों पर जीएसटी की दर पहले से 28 फीसदी पर है।
ये भी पढ़ें :-सेंसेक्स 135.09 अंकों की गिरावट के बाद हुआ बंद, जानें निफ्टी का हाल
जानकारी के मुताबिक यह बैठक विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। परिषद ने पिछले महीने आयोजित अपनी बैठक में इलेक्ट्रिक वाहनों, इलेक्ट्रिक चार्जरों एवं ई-वाहन किराये पर लेने पर जीएसटी लगाने से जुड़े मुद्दे को अधिकारियों की समिति को भेज दिया था।