वर्ल्ड डेस्क। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ट्रंप पर राजनीतिक फायदे के लिए यूक्रेन से ऐसी जानकारियां साझा करने का आरोप है।ट्रंप इससे इनकार करते रहे हैं जबकि चीन और यूक्रेन से उन्होंने सार्वजनिक रूप से बिडेन और उनके बेटे के खिलाफ जांच शुरू करने को लेकर मदद मांगी है।
ये भी पढ़ें :-पहली बार ये महिलाएं एक साथ मिलकर अंतरिक्ष में करेंगी चहलकदमी
आपको बता दें अमरीकी संसद में डेमोक्रेटिक सांसदों ने इससे जुड़े में उपराष्ट्रपति माइक पेंस से उनकी संभावित भूमिका से संबंधित दस्तावेज मांगे हैं। अक्टूबर तक दस्तावेज जमा कराने की मांग है। चीन और यूक्रेन ने दावा किया है कि ट्रंप ने सार्वजनिक रूप से बिडेन और उनके बेटे के खिलाफ जांच शुरू करने के लिए दबाव बनाया है।
ये भी पढ़ें :-एकेडमी में लड़की होने के कारण नही हुआ दाखिला, लड़का बन भारतीय महिला ने ली थी ट्रेनिंग
जानकारी के मुताबिक डेमोक्रेटिक पार्टी के तीन प्रमुख सांसदों ने पेंस को लिखे एक पत्र में लिखा, ‘हाल ही में सार्वजनिक रिपोर्टों में यूक्रेन के राष्ट्रपति को ट्रंप का संदेश पहुंचाने या उसका समर्थन करने में आपकी संभावित भूमिका को लेकर सवाल उठाए गए हैं। अत: प्रतिनिधि सभा की महाभियोग की जांच के लिए, अनुरोध कर रहे हैं कि आप 15 अक्तूबर तक निर्धारित दस्तावेज पेश करें।’