Site icon News Ganj

सर्दी-जुकाम से हैं परेशान, तो इस उपाय से पाएं हमेशा के लिए निजात

लखनऊ डेस्क। बदलते मौसम के कारण सर्दी-जुकाम का होना आम बात है। बहुत सारे उपाय के बाद भी  यह जुकाम पूरी तरह से खत्म होता है।लेकिन आज हम आपको ऐसे उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप इस समस्या से हमेशा के लिए आराम पा सकते हैं तो आइये जानें –

ये भी पढ़ें :-विटामिन ई हृदय रोगियों के लिए है बेहद कारगर : रिसर्च 

1जरा सा भी ठंडा होने पर तुरंत ही वायरस सक्रिय हो जाते हैं और लोगों को जकड़ लेते हैं। इस जुकाम की अभी तक कोई कामयाब दवा भी विकसित नहीं हो पाई है क्योंकि जब भी वैज्ञानिक नयी वैक्सीन लेकर आते हैं तो वह वायरस के सारे लक्षणों पर असर नहीं कर पाती है।

2-ये वायरस SETD3 नामक एंजाइम की मौजूदगी में फलता-फूलता है। ये खोज सर्दी-जुकाम के उपचार में मददगार हो सकती है क्योंकि यह कंट्रोल सेल की तुलना में बेहतर है।

3-इस वायरस को रोकने के लिए प्रोटीन का सहारा लिया जा सकता है और वह कौन से प्रोटीन हैं। वैज्ञानिकों ने पहले ग्रोइंग ह्यूमन सेल कल्चर पर ध्यान दिया। हर जीन का अच्छे से परीक्षण करके यह पता लगाया गया कि किस जीन में प्रोटीन है जो वायरस पर असर कर सकता है।

Exit mobile version