Site icon News Ganj

अगर आप भी ब्लड शुगर से हैं परेशान, तो जानें खाने में क्या करें इस्तेमाल

लखनऊ डेस्क। मीठा खाने की आदत हमें ब्लड शुगर का मरीज बना सकती है। इसलिए जानें जो लोग ब्लड शुगर से पीड़ित हैं। उन्हें शुगर की बीमारी में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं इसका खास ध्यान रखना जरूरी है तो आइये जानें –

ये भी पढ़ें :-काफी बवाल के बाद पहली बार करवा चौथ मनाएंगी ये अभिनेत्रियां 

1-ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए दालें एक बेहतर विकल्प हो सकती हैं. दालें प्रोटीन के साथ-साथ फाइबर का भी अच्छा स्रोत होती हैं।

2-ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में पपीता, हरी पत्तेदार सब्जियां, तरबूज, टमाटर, कद्दू भी लाभदायक हो सकते हैं।

3-सुबह नाश्ता करने के बाद अगर आप दिन का खाना छोड़ भी दें तो ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन नाश्ता नहीं किया तो दिन में खाया खाना भी बेकार हो सकता है। नाश्ता न करने से सेहत पर कई हानिकारक प्रभाव पड़ते हैं अक्सर काम के चलते लोग नाश्ता करने से बचते हैं।

4-ब्लड शुगर में चीनी का सेवन बंद करना चाहिए. इससे ब्लड शुगर का लेवल काफी तेजी से बढ़ता है. साथ ही रिफाइंड भी नुकसानदायक हो सकता है।

 

Exit mobile version