Site icon News Ganj

अगर आप भी हैं इस बीमारी के शिकार, तो पटाखा प्रदूषण से इस तरह से करें बचाव

लखनऊ डेस्क। दिवाली आते ही लोग जमकर पटाखे जलाते हैं। जिसकी वजह से सांस लेने में दिक्कत, गले में खराश, आंखों और नाक में जलन की शिकायत हो जाती है। इस तरह में अस्थमा के मरीज की क्या हालत बहुत ही गंभीर हो जाती है।इस लिए धुएं से बचाने के लिए करें ये उपाय –

ये भी पढ़ें :-Dhanteras 2019: जानें क्यों मनाया जाता है धनतेरस का त्यौहार 

1-शाम के समय जब लोग ज्यादा से ज्यादा पटाखें जलाते हैं तो घर से बाहर न निकलें। क्योंकि उस समय धूल और धुआं सबसे ज्यादा मात्रा में फैलता है। या फिर अगर घर से बाहर जाना ही है तो मास्क पहन कर निकलें।

2-धूल और धुएं की वजह से अपना इनहेलर हमेशा साथ रखें। साथ ही बहुत नमी वाली जगह पर जाने से बचें।

3-अस्थमा के मरीजों की परेशानी अक्सर घर से ही शुरू हो जाती है। घर में चल रही साफ-सफाई या फिर रंग-रोगन की वजह से अगर उन्हें दिक्कत हो रही है तो उन्हें वहां से दूर रखें या फिर मास्क के जरिए बचाव करें।

Exit mobile version