स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने ऋषभ पंत को इशारों ही इशारों में चेतावनी दे दी है उन्होंने कहा अगर पंत वेस्टइंडीज दौरे पर की गई गलतियां दोहराते रहेंगे तो उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उन्होंने इंटरव्यू में कहा, ‘यह बिल्कुल सामान्य है। खुद को निराश करना तो छोड़िये आप टीम को भी निराश कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें :-बिना पूछे दिनेश कार्तिक उठाया था यह कदम, कहीं पद न जाए भारी
आपको बता दें उन्होंने आगे कहा, ‘हम इस बार उन्हें छोड़ रहे हैं। वह त्रिनिदाद में पहली गेंद पर जिस तरह का शॉट खेल कर आउट हुए थे अगर इसे दोहराते हैं तो उन्हें इसके बारे में बताया जाएगा। कौशल हो या ना हो आपको इसका खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए। यह बिल्कुल सामान्य है।
ये भी पढ़ें :-सीएम के कानपुर दौरे पर सपा, बसपा, कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, कई नेता नजरबंद
वहीँ कप्तान विराट कोहली ने कहा, ‘हम पंत से सिर्फ एक चीज की उम्मीद करते हैं कि वह मैच की स्थिति के हिसाब से खेलें। हम यह नहीं चाहते कि वह अपने हिसाब से खेलें। यह परिस्थितियों को समझने और उससे अपने तरीके से निपटने के बारे में है।’