सूरत। फिर पाकिस्तान को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कश्मीर के मुद्दे पर एक बार फिर खरी-खोटी सुनाई है।उन्होंने कहा पाकिस्तान को हर मंच पर नाकामी ही मिली क्योंकि दुनिया उस पर यकीन ही नहीं करती है। अगर आतंकवाद का साथ देना नहीं छोड़ा तो उसके टुकड़े होने से कोई नहीं रोक सकता।
ये भी पढ़ें :-हिंदी दिवस 2019: हमारी भाषा दुनिया में सबसे समृद्ध – अमित शाह
आपको बता दें कर्त्तव्य पालन के दौरान जान गंवाने वाले 122 सैनिकों के परिवारों के लिए यहां आयोजित एक कार्यक्रम में राजनाथ ने पाक को चेतावनी दी, कि यदि उसके लोग नियंत्रण रेखा पार करते है तो भारतीय सेना तैयार है और हम उन्हें लौटने नहीं देंगे।
ये भी पढ़ें :-योगी सरकार ने दिया यादव परिवार को झटका, छीना लोहिया ट्रस्ट
जानकारी के मुताबिक उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान आर्टिकल 370 के प्रावधानों को रद्द करने के भारत के फैसले को हजम नहीं कर पा रहा. वह इस मुद्दे को लेकर वह संयुक्त राष्ट्र तक गया और उन्हें गुमराह करने की कोशिश की लेकिन उसे कुछ हासिल नहीं हुआ।