Site icon News Ganj

मेहमानों को करना है इंप्रेस, तो ऐसे बनाएं डिलीशियस ‘मशरूम गॉर्लिक सॉस’

मशरूम गॉर्लिक सॉस

मशरूम गॉर्लिक सॉस

लखनऊ। इस होली पर घर में आए मेहमानों को अपनी कुकिंग से इंप्रेस करना है। तो हम आपके लिए ऐसी डिश लाए हैं जिसको खाकर मेहमान उंगलियां चाटने को मजबूर हो जाएगें। उनके लिए घर पर बनाएं डिलीशियस ‘मशरूम गॉर्लिक सॉस’।

सामग्री : 2 लोगों के लिए

100 ग्राम टोफू, 100 ग्राम बटन मशरूम, 1 कप ब्रॉक्ली, 15 ग्राम थाई रेड चिली, 3 कली लहसुन बारीक कटी हुई, 1-1 लाल व पीली शिमला मिर्च, 1 टीस्पून चिली पेस्ट, जरूरत भर रिफाइंड ऑयल, 1 टीस्पून चिली ऑयल, 15 मिली कुकिंग वाइन, 15 मिली सैसमे ऑयल, 2 लंबे स्लाइसेज में कटे प्याज, 1 टेबलस्पून सोया सॉस, 2 टेबलस्पून टमैटो केचअप, 2 टेबलस्पून कॉर्नफ्लोर, नमक, चुटकी भर चीनी, 3 ग्राम सीजनिंग पाउडर (ऑरगेनो, थाइम और चिली फ्लेक्स) को मिलाकर तैयार किया गया। 4 टेबलस्पून बारीक कटा स्प्रिंग अनियन।

सहारनपुर की बिटिया संजना के जुनून की गर्मी ने चुनौतियों के पहाड़ पिघला दिए

मशरूम गॉर्लिक सॉस बनाने की विधि 

Exit mobile version