Site icon News Ganj

झारखंड में आईईडी ब्‍लास्‍ट: सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के दो जवान घायल

झारखंड में आईईडी ब्‍लास्‍ट

झारखंड में आईईडी ब्‍लास्‍ट

रांची। तमाड़ में रविवार को आईईडी ब्‍लास्‍ट में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के दो जवान घायल हो गए है। जवानों को इलाज के लिए रांची के म‍ेडिका अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक घायल जवान प्रणय दास और जिग्नेश चौधरी की स्थिति खतरे से बाहर है। घायल जवानों का हाल जानने एडीजी ऑपरेशन मुरारीलाल मीणा और सीआरपीएफ आईजी संजय आनंद लाठकर मेडिका अस्पताल पहुंचे।

एडीजी ऑपरेशन मुरारीलाल मीणा और सीआरपीएफ आईजी संजय आनंद लाठकर मेडिका अस्पताल पहुंचे

पुलिस सूत्रों के अनुसार विजय गिरी क्षेत्र में मतदान कराकर कोबरा बटालियन के जवान रविवार सुबह लौट रहे थे। इसी दौरान नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है। विस्फोट में कोबरा बटालियन के दो जवान घायल हो गए। दोनों के निचले हिस्से में गंभीर चोट लगी है। एक जवान के सिर में भी बारूद के छींटे पड़े हैं। फिलहाल दोनों का मेडिका आईसीयू में इलाज चल रहा है।

सर्दियों में गरम पानी से करें तौबा, नहीं तो इन परेशानियों का बनेगा कारण 

सुबह साढ़े सात बजे नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईईडी विस्फोटक के शिकार हो गए सीआरपीएफ के दो जवान घायल

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कोबरा बटालियन सहित तमाड़ थाने की पुलिस पार्टी के साथ जंगली इलाकों में गश्त कर रही थी। गश्ती से लौटने के दौरान सुबह साढ़े सात बजे नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईईडी विस्फोटक के शिकार हो गए। तमाड़ के पेयाकूली के जंगली इलाके के लिए 203 बटालियन के अलावा जिला पुलिस, जगुआर और तमाड़ थाने की पुलिस के साथ टीम बनी थी। इधर, घटना के बाद पुलिस ने पेयाकूली पहाड़ी और जंगली इलाके में पुलिस ने सर्च अभियान चलाना शुरु कर दिया है। हालांकि अब तक एक भी नक्सली नहीं मिले हैं ना कोई बरामदगी ही हुई है। पेयाकूली जंगल में सर्च ऑपरेशन के लिए ग्रामीण एसपी ऋषभ कुमार झा बुंडू एसडीपीओ सहित कई अधिकारी मौके पर जमे हुए हैं।

रांची पुलिस और सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के मंसूबों को विफल कर दिया

उल्लेखनीय है कि झारखंड विधानसभा के दूसरे चरण का चुनाव समाप्त हो गया है। चुनाव से पहले आशंका जताई गई थी कि नक्सली तमाड़ क्षेत्र में मतदान को बाधित करने के लिए किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं, लेकिन रांची पुलिस और सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के मंसूबों को विफल कर दिया। चुनाव से पहले तमाड़ क्षेत्र में चलाए गए पुलिस के लगातार सर्च अभियान का असर है कि नक्सली चुनाव के दौरान दुबके रहे। किसी भी घटना को अंजाम देने में सफल नहीं हो पाए। पूरे इलाके में हेलीकॉप्टर से निगरानी रखी जा रही थी।

Exit mobile version