Site icon News Ganj

मानवता पर हो रही है चोट, जिसे हिंदुस्तान स्वीकार नहीं करेगा : आनंद शर्मा

आनंद शर्मा

आनंद शर्मा

नई दिल्ली। कांग्रेस ने नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर(एनपीआर), नागरिकता संशोधन अधिनियम(सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर(एनआरसी) को लेकर सत्तारूढ़ नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। कांग्रेस ने एनपीआर की प्रक्रिया पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जनगणना में जो नए मानक लगाए गए हैं, उन्हें हटाए।

कांग्रेस के किसी नेता को राष्ट्र भक्त होने के लिए सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं

कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा कि मानवता पर चोट हो रही है, जिसे हिंदुस्तान स्वीकार नहीं करेगा। कांग्रेस ने कहा कि देश में यह पहली बार हो रहा है कि विपक्ष सवाल उठाता है तो कहते हैं विपक्ष देश विरोधी बात कर रहा है। कांग्रेस के किसी नेता को राष्ट्र भक्त होने के लिए सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। कांग्रेस ने कहा कि कांग्रेस ने भी नागरिकता कानून में संशोधन किया, लेकिन संविधान से टकराने वाला कोई संशोधन नहीं किया।

Exit mobile version