Site icon News Ganj

होली का जश्न मातम में तब्दील, भागरथी और इंद्रावती नदी में डूबे दो युवक

Uttarkashi

Uttarkashi

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी (Uttarkashi) जिले में दो अलग-अलग जगहों पर नदी में दो युवकों के डूब ने की खबर मिली है। इस घटना की खबर लगते ही दो गांवों में होली (Holi) का पर्व मातम में तब्दील हो गया। पहली घटना नाकुरी अठाली (Nakuri Athali) के पास की बताई जा रही है, यहां पर अजय गुसाईं (23) नाम का युवक भागीरथी नदी (Bhagirathi River) में डूब गया। इस घटना की सूचना आपदा कंट्रोल को देने के बाद एसडीआरएफ, पुलिस, फायर सर्विस टीम, राजस्व टीम, QRT टीम, मास्टर ट्रेनर घटनास्थल के लिए पहुंचे, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। आज भी सभी टीमों द्वारा रेस्क्यू कार्य जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें : रूस ने यूक्रेन के गोला-बारूद के गोदाम को किया नष्ट

दूसरी घटना मानपुर किशनपुर गेंडा पुल के पास इंद्रावती नदी में घटित हुई है, यहां एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई। युवक के शव को देर शाम नदी से रेस्क्यू किया गया। युवक की पहचान 24 साल के राजा के रूप में हुई है, जो धराली गांव में रहने वाले नागेंद्र पवार का बेटा है। इन दोनों ही अलग-अलग जगह पर हुई घटना में नदी में युवकों के डूबने पर पूरे गांव मे मातम छा गया है।

 

Exit mobile version