Site icon News Ganj

हितेश चन्द्र अवस्थी ही होंगे यूपी के डीजीपी

यूपी के डीजीपी

यूपी के डीजीपी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्णकालिक डीजीपी के नाम पर बुधवार को मुहर लगा दी है। योगी सरकार ने प्रदेश के कार्यवाहक डीजीपी का कार्यभार संभाल रहे हितेश चंद्र अवस्थी की पूर्णकालिक नियुक्ति कर दी गई है।

कोरोना वायरस से बचाव के लिए इन छह सुपरफूड का सेवन कर बढ़ाएं इम्यूनिटी

हितेश चंद्र अवस्थी यूपी में उपलब्ध पुलिस अधिकारियों में वरिष्ठता के क्रम में जावीद अहमद को छोड़कर सबसे ऊपर थे

बता दें कि गत 31 जनवरी को ओपी सिंह के रिटायर होने के बाद से हितेश चंद्र अवस्थी उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक डीजीपी का कार्यभार संभाल रहे थे। यूपी के डीजीपी को लेकर संघ लोक सेवा आयोग में बैठक हो चुकी है। केवल अब औपचारिक घोषणा होनी बाकी थी। बता दें कि एपी माहेश्वरी, हितेश चंद्र अवस्थी, अरुण कुमार झा, डीएस चौहान, जवाहरलाल त्रिपाठी समेत 7 आईपीएस अधिकारियों के नाम उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से संघ लोक सेवा आयोग को भेजे गए थे। इनमें से तीन नामों को फाइनल करके संघ लोक सेवा आयोग को उत्तर प्रदेश शासन को भेजा गया था।

हितेश चंद्र अवस्थी यूपी में उपलब्ध पुलिस अधिकारियों में वरिष्ठता के क्रम में जावीद अहमद को छोड़कर सबसे ऊपर थे।जावीद अहमद का कार्यकाल केवल डेढ़ महीने बचा है, ऐसे में उनके नाम पर विचार करने का कोई मतलब नहीं था। क्योंकि नए डीजीपी बनने के लिए कम से कम छह माह की सेवा अवधि शेष रहना जरूरी है।

Exit mobile version