Site icon News Ganj

हिंदुस्तान पेट्रोलियम में लगी भीषण आग

हिंदुस्तान पेट्रोलियम में लगी भीषण आग

हिंदुस्तान पेट्रोलियम में लगी भीषण आग

सरोजनीनगर के अमौसी स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड तेल डिपो में मंगलवार दोपहर अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आनन फानन घटना की सूचना फायर कंट्रोल रूम के साथ ही एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, सीआईएसएफ और स्वास्थ्य विभाग को दी गई। सूचना के बाद पहुंची सभी टीमों ने आनन फानन आग पर काबू पा लिया।

प्रापर्टी डीलर को धमकी देने वाले आरोपी गिरफ्तार

हालाकि इस घटना में कुछ कर्मचारी झुलस गए, लेकिन उनका उपचार कर उन्हे स्वस्थ कर दिया गया। फिलहाल यह कोई वास्तविक घटना नहीं थी, बल्कि तेल डिपो मैं अचानक आग लगने की घटना से निपटने के लिए कई टीमों द्वारा की गई संयुक्त मॉक ड्रिल थी। इस मॉक ड्रिल में दर्शाया गया कि मंगलवार अपराह्न करीब 11:20 बजे सरोजनीनगर के अमौसी स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड भंडारण के अंदर टैंक से तेल रिसाव होने के कारण उसमें अचानक आग लग गई। जिसे तेल डिपो के अग्निशमन विभाग द्वारा फोम के जरिए बुझाने का काफी प्रयास किया गया।

लेकिन वह आग पर काबू नहीं पा सके। जिसके बाद इसकी सूचना एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, सीआईएसएफ और अग्निशमन कंट्रोल रूम को दी गई। सूचना के बाद पहुंची सभी टीमें राहत और बचाव कार्य में जुट गई। इस घटना में कुछ कर्मचारियों को झुलस कर टैंक नंबर अट्ठारह की छत पर बेहोशी की हालत में पड़े होना दर्शाया गया। लेकिन एसडीआरएफ के जवानों ने फायर एंट्री सूट पहनकर रेस्क्यू करते हुए उन्हें आग से बाहर निकाल कर हार्नेस के सहारे नीचे लाया गया। बाद में प्राथमिक उपचार कर एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेज दिया गया।

इस मॉक ड्रिल के दौरान एसडीआरएफ के सहायक सेनानायक आत्म प्रकाश यादव, दल नायक चंद्रेश्वर, एनडीआरएफ के पीके सिंह, परियोजना निदेशक बलबीर सिंह, एडीएम शैलेंद्र सिंह, एसडीआरएफ के प्लाटून कमांडर ओमकार यादव, मनोज गौतम, हेड कांस्टेबल राम प्रकाश राय, आरक्षी अनुराग दुबे, सौरभ सिंह, अजय यादव, इंद्रजीत, सोहन सिंह, डिपो के प्रबंधक परिचालन तेज नारायण सोनी, सुरक्षा अधिकारी समीर गुप्ता, टॉस अधिकारी तुषार वर्मा व मेंटेनेंस अधिकारी अतुल त्यागी सहित कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। मॉक ड्रिल के अंत में मौके पर मौजूद उच्चाधिकारियों ने आग बुझाने वाली टीमों की काफी सराहना की।

Exit mobile version