नई दिल्ली: RBI के रेपो रेट में इजाफा होने के बाद कई बैंक नेअपने ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है। इस बढ़ोतरी के बाद अब कर्ज महंगा कर दिया है। वहीं प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। बैंक की नई दरें 7 जुलाई, 2022 से लागू हो गई हैं। बैंक से अब लोन लेना महंगा हो जाएगा। HDFC Bank ने अलग-अलग अवधि के मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट यानी एमसीएलआर (MCLR) में 20 बेसिस प्वाइंट यानी 0.20 फीसदी की बढ़ोतरी की है।
एचडीएफसी बैंक के मुताबिक, वहीं, एक साल वाले एमसीएलआर को बढ़ाकर 8.05 फीसदी कर दिया गया है। वहीं एक रात वाले एमसीएलआर की दर को 20 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 7.70 फीसदी कर दिया है। इसी तरह एक महीने वाले एमसीएलआर की दर 7.75 फीसदी, 3 महीने की अवधि वाले एमसीएलआर की दर 7.80 फीसदी और 6 महीने की अवधि वाले एमसीएलआर की दर 7.90 फीसदी कर दी गई है।
बच्चों की पढ़ाई और प्राथमिक विद्यालयों में सुविधाओं पर दिया जाये ध्यान: रोशन जैकब
आपकी बढ़ेगी ईएमआई
एमसीएलआर में बढ़ोतरी के साथ टर्म लोन पर ईएमआई बढ़ने की उम्मीद है। ज्यादातर कंज्यूमर लोन मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट के आधार पर होती है। पर्सनल लोन, ऑटो और होम लोन महंगे हो सकते हैं।