Site icon News Ganj

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: सरकार बनने पर 24 घंटे में कर्ज माफ़ करेगी कांग्रेस

नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस ने शुक्रवार यानी आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। घोषणा पत्र में पार्टी ने समाज के हर वर्ग का ख्याल रखा है। कांग्रेस ने सरकार बनने पर 24 घंटे में कर्ज माफी का वादा किया है। सभी वर्गों के बीच भाईचारा कायम करना ही पार्टी की प्राथमिकता है।

ये भी पढ़ें :-अमित शाह और एडीसी बैंक से जुड़े मामले में आज फिर राहुल की पेशी 

आपको बता दें घोषणा पत्र में महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 33 फीसदी आरक्षण का वादा किया गया है। निजी संस्थानों में भी कांग्रेस आरक्षण देगी। पंचायती राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत आरक्षण देने का वादा किया गया है। रोडवेज में महिलाओं को मुफ्त यात्रा कराई जाएगी।

ये भी पढ़ें :-चेन्नई पहुंचे पीएम मोदी, महाबलिपुरम में जिनपिंग के साथ होगी शिखर बैठक 

जानकारी के मुताबिक भूमिहीन किसानों को भी कर्जमाफी का लाभ मिलेगा। दो एकड़ तक जमीन रखने वाले किसानों को बिजली मुफ्त देने का वादा किया गया है। प्राकृतिक आपदा से फसल खराब होने पर 12 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा देने का वादा किया गया है।

Exit mobile version