Site icon News Ganj

जीसैट-1 की लॉन्चिंग टली, इसरो बोला- जल्द बताएंगे नई तारीख

जीसैट-1 की लॉन्चिंग टली

जीसैट-1 की लॉन्चिंग टली

नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बुधवार को जीसैट-1 का प्रक्षेपण टाल दिया है। इसरो ने इसके पीछे तकनीकी कारणों का हवाला दिया है। जीसैट-1 का प्रक्षेपण पांच मार्च को होना था, लेकिन एक दिन पहले ही इसरो ने इसे टाल दिया है।

इसरो की ओर से बुधवार को दी गई जानकारी के अनुसार, जीएसएलवी-एफ 10 के जरिये जीसैट-1 का प्रक्षेपण तकनीकी कारणों के चलते स्थगित कर दिया है। यह पहले पांच मार्च को होने वाला था।

जीएसएलवी-एफ 10 के जरिए जीसैट-1 का प्रक्षेपण तकनीकी कारणों के चलते स्थगित किया

इसरो ने एक बयान में कहा कि पांच मार्च 2020 को निर्धारित जीएसएलवी-एफ 10 के जरिए जीसैट-1 का प्रक्षेपण तकनीकी कारणों के चलते स्थगित किया गया है। प्रक्षेपण की नई तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

जम्मू-कश्मीर : सात माह बाद 2जी इंटरनेट स्पीड सेवा 17 मार्च तक बहाल

जीसैट-1 का वजन 2,268 किलोग्राम है और यह एक अत्याधुनिक पर्यवेक्षण उपग्रह

भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी के मुख्यालय ने हालांकि इस पर विस्तार से कोई जानकारी नहीं दी है। बता दें कि इस उपग्रह को गुरुवार शाम पांच बजकर 43 मिनट पर आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित किया जाना था। एजेंसी के अनुसार जीसैट-1 का वजन 2,268 किलोग्राम है और यह एक अत्याधुनिक पर्यवेक्षण उपग्रह है।

Exit mobile version