Site icon News Ganj

सरकार ने मास्क, सेनेटाइजर का उत्पादन बढ़ाने को कहा,निर्यात पर लगाया प्रतिबंध

मास्क सेनेटाइजर

मास्क सेनेटाइजर

नई दिल्ली। कोरोना वायरस से निपटने के लिये सरकार ने मास्क, सेनेटाइजर तथा संबंधित वस्तुओं का उत्पादन बढ़ाने को कहा है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि फिलहाल देश में प्रतिदिन डेढ़ करोड़ मास्क बनाने की क्षमता है। इसे बढ़ाने के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि संबंधित काराखानों को कच्चा माल उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा बाजार में सेनेटाइजर की उपलब्धता बढ़ाने के उपाय किये गये हैं।

कोरोना वायरस ने राज्यसभा चुनाव पर लगाई ब्रेक, 26 मार्च को होना था मतदान

मास्क और सेनेटाइजर की जमाखोरी तधा मुनाफाखोरी रोकने के लिये सख्त कार्रवाई कर रही है सरकार

सरकार ने बाजार में मास्क और सेनेटाइजर की उपलब्धता बढ़ाने के लिये इनके निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है। मास्क और सेनेटाइजर की जमाखोरी तधा मुनाफाखोरी रोकने के लिये सख्त कार्रवाई की जा रही है। सरकार ने मास्क का अधिकतम मूल्य आठ रुपये और 10 रुपये तय किया है। इसी तरह 200 ग्राम सेनेटाइजर का अधिकतम खुदरा मूल्य 100 रुपये निर्धािरत कर दिया है

Exit mobile version