Site icon News Ganj

गूगल पर छाया भारत का चुनाव, डूडल बनाकर दिया मतदान का संदेश

गूगल पर छाया भारत का चुनाव

गूगल पर छाया भारत का चुनाव

टेक डेस्क। आज यानी गुरुवार को देश लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व मना रहा है. लोकसभा चुनाव 2019 का आगाज हो गया है और पहले चरण में मतदान हो रहे हैं। लोकतंत्र के इस सबसे बड़े जश्न में दुनिया की सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल भी शामिल हो गया है। भारतीय लोकतंत्र के महापर्व चुनाव के लिए गूगल ने भी डूडल बनाकर सम्मान जताया है। पहले चरण के मतदान के दिन गूगल ने डूडल बनाकर लोगों से मतदान की अपील की है।

ये भी पढ़ें :-रायबरेली से सोनिया तो अमेठी से स्मृति ईरानी आज भरेंगी नामांकन, इस दौरान मौजूद रहेंगे ये नेता 

आपको बता दें मतदाताओं को जागरुक करने के लिए गूगल ने डूडल बनाकर चुनाव संदेश दिया है। गूगल ने डूडल बनाकर लोगों से मतदान करने की अपील की है। गूगल ने डूडल बनाकर मतदान करने की पूरी प्रक्रिया समझाई है। वोट डालने के बाद मतदाता की उंगली पर नीली स्याही लगा दी जाती है।

ये भी पढ़ें :-झारखंड : बीजेपी सांसद रामटहल चौधरी ने छोड़ी पार्टी, बोले-सच बोलने की मिली सजा 

जानकारी के मुताबिक पहले चरण के मतदान में जिन प्रमुख नेताओं की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी उनमें केंद्रीय मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह, नितिन गडकरी, हंसराज अहीर, किरण रिजिजू, कांग्रेस की रेणुका चौधरी, एआईएमआईएम के असददुद्दीन ओवैसी शामिल हैं। 17वीं लोकसभा चुनने के लिए आज पहले चरण की वोटिंग होगी। पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान होना है. इन 91 सीटों पर कुल 1279 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे है।

Exit mobile version