नई दिल्ली: सोना (Gold) खरीदने वालो के लिए बड़ी खबर है कि अब आपको अधिक रकम चुकानी पड़ेगी। सोने पर केंद्र सरकार (Central government) ने बेसिक इंपोर्ट ड्यूटी 5 फीसदी बढ़ा दी है। मूल आयात शुल्क अब कल के 7.5 प्रतिशत से 12.5 प्रतिशत हो गया है। गुरुवार को सोना (Gold) 29 रुपये की गिरावट के साथ 50,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया था। कथित तौर पर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय मुद्रा में गिरावट को देखते हुए यह निर्णय लिया गया।
वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 1,815.40 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। हालांकि, नई घोषणा के बाद यह तय है कि सोने की कीमतों में कम से कम पांच फीसदी की बढ़ोतरी होगी। भारत में सोने पर लगाए गए कुल आयात शुल्क में तीन घटक शामिल हैं – आधार शुल्क, कृषि उपकर और सामाजिक सेवा अधिभार। जबकि कृषि उपकर 2.5 प्रतिशत पर अपरिवर्तित है, अधिभार बंद कर दिया गया है। शुद्ध आयात शुल्क अब 15.75 प्रतिशत है।