Site icon News Ganj

सोने के कीमतों में आई जबरदस्त गिरावट, चांदी के भाव में दिखी तेजी

Gold

Gold

बिजनेस डेस्क। आज बुधवार को सोने के कीमतों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत में 516 रुपये की कमी आई है। भारतीय मुद्रा ‘रुपया’ के मजबूत होने से सोने की कीमतों में कमी देखने को मिली है। HDFC Securities के मुताबिक सोना सोमवार को 45,033 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

जबकि चांदी 146 रुपये चढ़कर 47,234 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई। पिछले सत्र में कारोबार बंद होने के समय चांदी 47,088 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर थी। इससे पहले फ्यूचर मार्केट में भी सोने के दाम में कमी और चांदी के भाव में तेजी देखने को मिला था।

फैंस के तस्वीर खिंचाने की डिमांड पर भड़की करीना,यूजर्स ने कमेंट कर किया ट्रोल

जानें वायदा भाव

HDFC Securities के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, ”दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में 516 रुपये की कमी दर्ज की गई।” बकौल पटेल आज बुधवार को Gold Price 44,517 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया।

Exit mobile version