Site icon News Ganj

घरेलू बाजार में सोने-चांदी की चमक पड़ी फीकी,जानें ताजा भाव

Gold and silver

Gold and silver

मुंबई । अंतराष्ट्रीय बाजार में दोनों कीमती धातुओं (सोने-चांदी) के दाम में उतार-चढ़ाव देखे को मिला। इसी बीच बुधवार को घरेलू बाजार में भी सोने-चांदी के दाम फिसल गये।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 1,877.65 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रहा। इस दौरान अमेरिकी सोना वायदा 0.51 प्रतिशत फिसलकर 1,876.60 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस बीच चांदी 0.20 प्रतिशत चमककर 24.51 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गयी।

कोविड-19 वैक्सीन संबंधित सकारात्मक खबरों से सेंसेक्स-निफ्टी ऊंचाई पर

घरेलू स्तर पर वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 1.31 प्रतिशत यानी 663 रुपये की गिरावट में 50,105 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोना मिनी 1.24 प्रतिशत यानी 624 रुपये लुढ़ककर 50,185 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया।

इस बीच चांदी 1.66 प्रतिशत यानी 1,045 रुपये की गिरावट में 62,197 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 1.64 प्रतिशत यानी 1,041 रुपये की गिरावट के साथ 62,220 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।

Exit mobile version