कानपुर। महराजपुर क्षेत्र में मंगलवार यानी आज भीषण सड़क हादसा हुआ।जिसमे चार लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें :-जम्मू- कश्मीर : किश्तवाड़ आतंकी हमले में घायल आरएसएस नेता की मौत, लगा कर्फ्यू
आपको बता दें यह घटना महराजपुर स्थित ब्रम्हदेव मंदिर के पास की है। यहां महाराजपुर रूमा हाईवे पर हादसे के बाद से भीषण जाम लगा है। यहां तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। इस घटना में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हैं।
ये भी पढ़ें :-रिपोर्ट ने खोली उज्ज्वला योजना की पोल, 85 फीसदी लाभार्थी पका रहे हैं चूल्हे पर खाना
जानकारी के मुताबिक घटना में घायल हुए लोगों को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर भेजा जा रहा है। जानकरी के अनुसार हादसे के वक्त ट्रैक्टर में करीब 35 लोग सवार थे। उधर उत्तर प्रदेश में लखनऊ के पीजीआई क्षेत्र में एक बेकाबू तेज रफ्तार ट्रक ने तीन लोगों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
घायलों के नाम- में गंगा (55), पिपरौता देवी (60), आयुष (6), मनोज. रामनिवास (28), गुलशन (14), गजल (11), संगीता (26), रमेश (35), सुनीता (45), अजय (13), विजय (15), उजाला (11), रोशनी, रतुला (55), पायल (15), रामकांति आदि लोग शामिल हैं।