Site icon News Ganj

पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर बोले- देश में है उथल-पुथल का माहौल

सुनील गावस्कर

सुनील गावस्कर

नई दिल्ली। भारत के महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने देश के मौजूदा हालात पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि देश मुश्किल दौर में हैं। भारतीय क्रिकेट के बदलते चेहरे को लेकर जो भी मैं कहने जा रहा हूं। वह इसे थोड़ा भी आसान नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि हमारे कुछ युवा सड़कों पर हैं जबकि उन्हें अपनी कक्षाओं में होना चाहिए।

सुनील गावस्कर ने कहा कि सड़कों पर उतरने की वजह से उनमें से कुछ को अस्पताल जाना पड़ा। उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि अधिकांश अपनी कक्षाओं में हैं और देश को आगे ले जाने की कोशिश कर रहे हैं।

गावस्कर ने कहा कि हम एक राष्ट्र के रूप में आगे तभी जा सकते हैं जब हम साथ हों। जब हम सभी सिर्फ और सिर्फ भारतीय होंगे। खेल ने हमें यही सिखाया है।

Exit mobile version