Site icon News Ganj

दूसरी बार कोरोना की चपेट में आए पूर्व मुख्यमंत्री, खुद को किया क्वारंटाइन

Corona

Corona

मुंबई: देशभर में कोरोना वायरस (Corona virus) की महामारी फिर से तेजी से पांव पसारने लगी है। कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले केरल और महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना वायरस (Corona virus) की चपेट में अब महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister) देवेंद्र फडणवीस भी आ गए हैं। महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

देवेंद्र फडणवीस ने खुद ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है। देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर कहा है कि कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसके बाद होम आइसोलेशन में हूं। उन्होंने ये भी कहा है कि डॉक्टर्स की सलाह के मुताबिक दवाएं ले रहा हूं। उपचार चल रहा है. देवेंद्र फडणवीस ने साथ ही अपने संपर्क में आए लोगों को भी कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी है।

दिल्ली में बढ़ी Corona की रफ्तार, डरावने साबित हुए नए आंकड़े

गौरतलब है कि देवेंद्र फडणवीस को दूसरी बार कोरोना हुआ है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव के समय भी कोरोना वायरस से संक्रमण की चपेट में आ गए थे। तब देवेंद्र फडणवीस बिहार चुनाव के दौरान बीजेपी के प्रभारी भी थे। कोरोना होने के बाद देवेंद्र फडणवीस होम आइसोलेशन में चले गए थे।

 

Exit mobile version