Site icon News Ganj

भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान, इस बार देश में कम पड़ेगी सर्दी

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

 

नई दिल्ली। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को पूर्वानुमान जारी किया है। इस बार का सर्दी (दिसंबर से फरवरी तक रहने वाला) का मौसम सामान्य से गर्म रहेगा। शुक्रवार को जारी अपने सर्दियों के पूर्वानुमान में आईएमडी ने बताया कि आगामी सर्दियों के मौसम (दिसंबर से फरवरी) में भारत के उत्तरी हिस्सों के अलावा देश के अधिकांश हिस्सों में औसत न्यूनतम तापमान से अधिक गर्म होने की संभावना है। देश भर में गर्म मौसम का संकेत है।

मौसम विभाग ने अगले तीन महीनों के दौरान जबरदस्त शीत लहर वाले क्षेत्रों में भी कड़ाके की शीत लहर चलने की किसी भी संभावना से इनकार किया है। कड़ाके की शीत लहर चलने वाले क्षेत्रों (कोल्ड वेव जोन) में पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तेलंगाना और जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, मध्य महाराष्ट्र शामिल हैं।

मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि कोल्ड वेव जोन के दौरान दिसंबर से फरवरी में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा।

Exit mobile version