Site icon News Ganj

सावन के महीने में इन नियमों का करें पालन, शिव कृपा से हर कार्य होगा सफल

लखनऊ डेस्क। सावन का महीना भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है। इस मास में पूजा-अर्चना से उनको प्रसन्न कर मनचाहा आशीर्वाद प्राप्त किया जा सकता है। भगवान शिव के एक ऐसी पूजा विधि के बारे में जिसे अपनाकर आप उनकी कृपा प्राप्त कर सकते हैं-

ये भी पढ़ें :-Sawan 2019: 22 जुलाई को है सावन का पहला सोमवार, तो जानें गौरी के स्तुति का दिन

1-सावन के सोमवार को आपको अपने घर के शिवलिंग या फिर किसी मंदिर के शिवलिंग को जलाभिषेक कराना है। जलाभिषेक से भगवान शिव जल्द प्रसन्न होते हैं।

2-भगवान शिव को अपने अंतर्मन में ध्यान करके ‘ओम नम: शिवाय शिवाय नम:’ मंत्र का जाप करने से भी भगवान शिव जल्द प्रसन्न होते हैं।

3-सावन के सोमवार में शिवलिंग तांबे के लोटे या अन्य किसी पात्र में गंगाजल भर लें, फिर उसमें गाय का दूध मिश्रित कर लें। फिर शिवलिंग पर चढाने से  भगवान शिव के कृपा बरसती है।

4-रात्रि में जागरण करना चाहिए। इसके बाद रात्रि के समय जमीन पर सोना चाहिए। इस तरह से सावन के प्रथम सोमवार से लेकर अंतिम सोमवार तक इस व्रत का पालन करना चाहिए।

 

Exit mobile version