मुंबई। एक दुखद खबर मुंबई से आई जहाँ चेंबूर इलाके में 16 मंजिला इमारत के 10वें तल पर आग लगने से चार बुजुर्गों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। साथ ही दो लोग जख्मी हो गए हैं। इनमें एक दमकलकर्मी शामिल है। आग तिलक नगर के गणेश गार्डन स्थित सरगम सोसाइटी में शाम करीब साढ़े सात बजे लगी। रात करीब एक बजे दमकल की आठ गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
साथ ही चीफ फायर ऑफिसर वीएन पाणिग्राही ने बताया कि उन्हें आग लगने की सूचना शाम 7:51 पर मिली। अनुमान है कि यह शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। कुछ दिन पहले ही मुंबई में अंधेरी स्थित ईएसआईसी अस्पताल में आग लगने से आठ लोगों की मौत हो गई थी।
इतना ही नहीं अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में चार बुजुर्ग शामिल हैं। इनकी पहचान सुनीता जोशी (72), बालचंद्र जोशी (72), सुमन श्रीनिवास (83), लक्ष्मीबेन प्रेमजी गांगर (83), सरला सुरेश गांगर (52) के रूप में हुई है। जख्मियों में श्रीनिवास जोशी (86) और फायरकर्मी छगन सिंह (28) शामिल हैं।