Site icon News Ganj

साड़ी के शोरूम में आग से मचा हाहकार, बुजुर्ग दंपत्ति की जलकर मौत

Saree Showrooms

Saree Showrooms

झांसी: बुंदेलखंड (Bundelkhand) के झांसी (Jhansi) जिले में बुधवार सुबह आग ने बीच शहर जमकर तांडव मचा दिया। थाना कोतवाली क्षेत्र के नरिया बाजार में साड़ी के शोरूम (Saree Showrooms) पूनम वस्त्रालय में तड़के सुबह भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग में एक ही परिवार के करीब चार सदस्य फंसे गए, भीषण अग्निकांड में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य सदस्य फंसे हुए हैं।

जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह करीब 4:00 बजे शोरूम में आग लगने के बाद हुए 3 से 4 से बड़े धमाकों से इलाके में दहशत फैल गई। घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य में जुटी। प्रशासनिक अमला भी घटनास्थल पर पहुंच गया है। फिलहाल दमकल की एक दर्जन गाडियां आग को बुझाने में जुटी हुई है।

किडनी गैंग का बड़ा खुलासा, डॉक्टर समेत 10 लोग गिरफ्तार

दुकान के गोडाउन से आग लगने की शुरुआत हुई और घर की तीसरी मंजिल तक पहुंच गई। आग की चपेट में आकर बुजुर्ग दंपत्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दमकल कर्मियों ने अपनी जान पर खेलकर परिवार के दो सदस्यों को बचा लिया। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान दो दमकल कर्मी भी आग की चपेट में आ गए। दोनों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। फिलहाल आग बुझाने का काम लगातार जारी है। आग लगने की वजह का खुलासा नहीं हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी गई।

 

Exit mobile version