Site icon News Ganj

कर्नाटक उपचुनाव : पूर्व पीएम देवगौड़ा के पोते समेत छह के खिलाफ एफआईआर

कर्नाटक उपचुनाव

कर्नाटक उपचुनाव

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते, पूर्वमंत्री एचडी रेवन्ना के बेटे सूरज रेवन्ना व पांच अन्य के खिलाफ पुलिस ने बुधवार को एफआईआर दर्ज की है। इन सब पर बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला करने का आरोप है।

बताया जा रहा है कि मांड्या के केआर पेटे के पास एक गांव में यह झड़प हुई है। बता दें कि कर्नाटक में 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। इसका प्रचार बीते मंगलवार को थम गया है। यही उपचुनाव बीजेपी सरकार का भविष्य तय करेगा।

बीजेपी को सरकार में बने रहने के लिए 15 में से छह सीटें जीतनी होंगी। बीजेपी के चुनाव प्रचार की कमान प्रदेश के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने संभाल रखी है। तो वहीं कांग्रेस की चुनाव प्रचार की कमान पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने संभाली है। जद (एस) की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने चुनाव प्रचार किया है। वहीं उनके पिता एच डी देवगौड़ा ने कुछ विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार किए हैं।

Exit mobile version