चेन्नई। बैनर गिरने से हुई लड़की की मौत के मामले में AIADMK के पदाधिकारी जयगोपाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इंजीनियर की मौत के बाद राज्य में अवैध होर्डिंग को लेकर विपक्ष ने सरकार को आड़े हाथ लिया था।
ये भी पढ़ें :-देश में नौकरी की नहीं, उत्तर भारतीयों में योग्यता की कमी – गंगवार
आपको बता दें शुक्रवार को मद्रास उच्च न्यायालय ने अवैध होर्डिंग को लेकर तमिलनाडु सरकार को कड़ी फटकार लगाते हुए पूछा था कि ऐसे होर्डिंग से राज्य में कितनी और जानें जाएंगी। हम अवैध होर्डिंग्स के खिलाफ आदेश जारी करके थक चुके हैं, अब तो सरकार से भरोसा उठ चुका है।
ये भी पढ़ें :-मान जाएं ममता, नहीं तो चिदंबरम जैसा होगा हश्र – सुरेंद्र सिंह
जानकारी के मुताबिक चेन्नई में गुरुवार दोपहर को दुपहिया वाहन से जा रही महिला इंजीनियर शुभाश्री अवैध होर्डिंग गिरने से संतुलन खो बैठी और पीछे से आ रहे टैंकर ने उसे कुचल दिया। शुभाश्री ऑफिस से अपनी शिफ्ट खत्म करके घर लौट रही थी। होर्डिंग एआईडीएमके कार्यकर्ताओं ने एक नेता के घर शादी को लेकर लगाया गया था।