Site icon News Ganj

फिल्म सिटी में ही 40 एकड़ भूमि पर बनेगा फिल्म इंस्टिट्यूट: सीएम योगी

Film Institute in film city made by yogi

लखनऊ। योगी सरकार बहुत जल्द प्रदेश में एक फिल्म इंस्टिट्यूट (film institute) की स्थापना करने जा रही है। यह इंस्टिट्यूट मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट ‘फिल्म सिटी’ के भीतर ही 40 एकड़ क्षेत्र में स्थापित होगा।

बंगाल में गरजेंगे CM योगी, बोले ‘जय श्री राम’

फिल्म निर्माण (film institute) और अभिनय में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबर है। योगी सरकार बहुत जल्द प्रदेश में एक फिल्म इंस्टिट्यूट की स्थापना करने जा रही है। यह इंस्टिट्यूट (film institute) मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट ‘फिल्म सिटी’ के भीतर ही 40 एकड़ क्षेत्र में स्थापित होगा।

यहां निर्देशन, प्रोडक्शन, कोरियोग्राफी, एडिटिंग, स्क्रीनप्ले लेखन और साउंड रिकॉर्डिंग जैसे फिल्म और टीवी निर्माण से जुड़ी विविध विधाओं का प्रशिक्षण लिया जा सकेगा। इसके अलावा इसमें अभिनय कला की बारीकियां भी सीखी जा सकेंगी। फिल्म सिटी को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का नया ठिकाना बनाने की बात कहते हुए मुख्यमंत्री ने फिल्म इंस्टिट्यूट (film institute) की स्थापना को युवाओं का सपना साकार होने जैसा बताया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अपने सरकारी आवास पर यमुना एक्सप्रेस-वे इण्डस्ट्रियल डेवलपमेन्ट अथॉरिटी (यीडा) द्वारा विकसित किए जा रहे नोएडा फिल्म सिटी के सम्बन्ध में प्रस्तुतीकरण देखा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नोएडा में स्थापित किए जा रहे फिल्म सिटी को अन्तर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार पीपीपी मोड में विकसित किया जाए ताकि फिल्म मेकर्स को सभी सुविधाएं एक ही जगह पर मिल सके।

अधिकारी ने सीएम को प्रगति रिपोर्ट की दी जानकारी

मुख्यमंत्री को यीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुणवीर सिंह ने फिल्म सिटी की ड्राफ्ट फिजिबिलिटी स्टडी के विषय में विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने मुख्यमंत्री को मीडिया एण्ड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के वर्तमान स्वरूप, फिल्म प्रोडक्शन, डिस्ट्रीब्यूशन एवं मार्केटिंग, एग्जीबीशन के विषय में जानकारी दी।

उन्होंने स्टूडियो ऑपरेटर्स, एक्टर्स, एडवरटाइजिंग एजेंसी, असेसमेंट पार्क, फिल्म एसोसिएशन्स, फिल्म स्कूल्स, न्यूज चैनल्स, न्यूज पेपर्स और प्रोडक्शन हाउसेस के प्रतिनिधियों की अपेक्षाओं से भी अवगत कराया। उन्होंने फिल्म सिटी से सम्बन्धित फिल्म की फैसिलिटी, वैल्यू एडेड कम्पोनेंट्स, स्टेक होल्डर्स से इंटरेक्शन जैसे विषय के बारे में जानकारी दी।

Exit mobile version