Site icon News Ganj

राहुल के खिलाफ अवमानना का केस करेंगे दायर – सुशील मोदी

सुशील मोदी

सुशील मोदी

पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि वह जल्द ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा मोदी उपनाम के सभी लोगों को चोर कहने पर मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे।सुशील मोदी राहुल गांधी के उस बयान का जिक्र कर रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि जितने भी चोर हैं उनका सरनेम मोदी है। उन्होंने कहा कि क्या मोदी सरनेम होना अपराध है।

ये भी पढ़ें :-राहुल का पीएम पर हमला- आखिरकार सभी चोरों के नाम ‘मोदी’ कैसे ? 

आपको बता दें सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘मोदी उपनाम के सभी लोगों को चोर कहने पर राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि वाद दायर करूंगा।’ सुशील मोदी ने दावा किया कि पीएम  मोदी के समर्थन में इस बार 2014 से भी तेज लहर चल रही है, जिसे देखकर ‘महामिलावटी गठबंधन’ के लोग संभावित हार का बहाना ढूंढ़ रहे हैं और ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं।


;

ये भी पढ़ें :-bjp को झटका, ओमप्रकाश राजभर ने जारी की 39 प्रत्याशियों की लिस्ट 

जानकारी के मुतबिक उन्होंने आगे कहा  ‘ईवीएम से चुनाव कराने में बेईमानी की गुंजाइश खत्म हो गई है लेकिन इससे उन लोगों को परेशानी हुई है, जिन्होंने बूथ लूटकर बिहार में 15 वर्षों तक राज किया।’ उन्होंने कहा कि ऐसे दलों के चाहने से दुनिया बैलेट पेपर, बैलगाड़ी और लालटेन के दौर में नहीं लौट आएगी। जब कांग्रेस तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव जीती थी, तब इन दलों ने ईवीएम के मुद्दे पर चुप्पी साध रखी थी।

Exit mobile version