Site icon News Ganj

गूगल की नौकरी छोड़ आज जानी-मानी फूड ब्लॉगर बनी सीमा, जानें क्यों

लखनऊ डेस्क। आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में जन्मीं चौबीस साल की सीमा गुरनानी गूगल में काम करती थीं। उन खुशकिस्मत लोगों में से नहीं थीं जो अपने काम से आशिकी करते हैं। उन्हें आशिकी खाने से थी. इसलिए एक दिन उठीं, नौकरी छोड़ी और फूड ब्लॉगिंग में अपना करियर बनाने को तैयार हो गईं।

ये भी पढ़ें :-मूंगफली खाने में जितनी है स्वादिष्ट, उतनी ही इन बीमारियों को रखती है कोसों दूर 

आपको बता दें सीमा अलग-अलग जगहों पर जाती हैं और वहां के सबसे बेहतरीन खानपान के स्वाद को आंकती हैं। उनके ब्लॉग से पूरा विश्व खानपान से जुड़े हमारे रिश्तों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जान सकता है। धीरे-धीरे उन्होंने अपनी यात्राओं को विस्तार दिया।

ये भी पढ़ें :-अटल की पहली पुण्यतिथि पर लता ने दी सुरीली अवाज से श्रद्धांजलि, सुने ​कविता 

जानकारी के मुताबिक उन्होंने अपने सफल करियर को लेकर बताया, ‘मैंने लगभग एक साल तक बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम किया। फिर मैंने यात्राएं करनी प्रारंभ कर दीं। जिससे मुझे लगा कि यही मेरा जूनून है। बचपन से ही मैं अलग-अलग स्थानों पर जाती रही हूं।

 

Exit mobile version