महिला डेस्क. देश में इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (Equitas Small Finance Bank) ने केवल महिला वर्ग के लिए एक खास सेविंग्स अकाउंट लॉन्च किया है. इस बचत खाते का नाम इवा सेविंग अकाउंट (Eva savings account) रखा गया है. इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक इस बचत खाते पर सात प्रतिशत ब्याज दर भी देगा. बैंक ने इसकी घोषणा कल सोमवार को की थी. बैंक ने इस खास सेविंग्स अकाउंट का ब्रांड एम्बेसेडर क्रिकेटर स्मृति मंधाना को बनाया है.
घोड़े पर सवार सलमान खान ने शेयर की अपनी शर्टलेस फोटो
इवा सेविंग अकाउंट में मिलेंगे ये लाभ
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक ने जारी बयान में कहा है कि ‘Eva सभी महिलाओं के लिए है. सैलरीड/होममेकर्स/बिजनेसवुमेन/सीनियर सिटिजन/ट्रांसवुमेन और नॉन रेजिडेंट वुमेन सभी को इसका फायदा मिलेगा. बैंक के मुताबिक 7 परसेंट ब्याज दर के अलावा ये सेविंग अकाउंट फ्री हेल्थ चेकअप के साथ ही महिला डॉक्टरों, स्त्री रोग विशेषज्ञों और मानसिक रोग विशेषज्ञों के साथ असीमित टेली कंसल्टेशन की भी सुविधा देता है.’
लॉकर्स पर 25-50 प्रतिशत का डिस्काउंट
यह स्मॉल फाइनेंस कंपनी महिला कस्टमर्स को लॉकर्स पर 25-50 प्रतिशत का डिस्काउंट भी ऑफर कर रहा है. बैंक के प्रेसिडेंट और कंट्री हेड-ब्रांच बैंकिंग , देनदारियों, प्रोडक्ट और धन) मुरली वैद्यनाथन ने कहा कि ईवा सेविंग बैंक अकाउंट सभी महिलाओं के लिए उपलब्ध है चाहे वह, वेतनभोगी, गृहिणी, व्यवसायी, सीनियर सिटीजन ट्रांसवूमन के साथ-साथ अनिवासी महिला ही क्यों न हो. इस अकाउंट में कोई मेंटेनेंस शुल्क नहीं होगा.
बैंक ने क्या कहा
बैंक ने एक बयान में कहा कि ईवा एक अद्वितीय बचत खाता है. यह स्वास्थ्य, धन और समृद्धि जैसे हर पहलू में भारतीय महिलाओं की भलाई की कोशिश करता है.बैंक के प्रेसिडेंट और कंट्री हेड (ब्रांच बैंकिंग, लायबिलिटीज, प्रोडक्ट एंड वेल्थ) मुरली वैद्यनाथन ने कहा, ‘इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक ने लोगों विशेषकर महिलाओं को सशक्त बनाए का काम किया है. बैंक ने अपने उत्पादों के जरिए महिलाओं को अपने वित्तीय निर्णय लेने में informed, involved और independent बनाने के लिए सशक्त किया है.
स्मृति मंधाना बनीं ब्रांड एम्बेसेडर
बैंक ने अपने इस प्रोडक्ट के प्रमोशन के लिए भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना को ब्रांड एम्बेसेडर बनाया है. इस पर मंधाना का कहना है कि ‘मैं बहुत खुश हूं कि समाज के सभी वर्गों के वित्तीय सशक्तिकरण की Equitas Small Finance Bank की इस मुहिम के साथ जुड़ी हूं.’