नई दिल्ली: शेयर बाजार में बड़ा दांव लगाने के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) तैयारी कर रहा है। इसका इरादा पैसे में बढ़ोतरी करने का है। क्विटी मार्केट (Equity Market) में ईपीएफओ के निवेश की सीमा 15 फीसदी है और इसे बढ़ाकर 20 फीसदी कर सकते है। इक्विटी में निवेश सीमा को बढ़ाने के प्रस्ताव ईपीएफओ की एडवाइजरी बॉडी और फाइनेंस ऑडिट एंड इनवेस्टमेंट कमेटी (FAIC) की मंजूरी पहले ही मिल चुकी है।
सूत्री खबर है कि, ईपीएफओ सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) की 29 और 30 जून को होने वाली बैठक में इक्विटी में हिस्सेदारी बढ़ाने का प्रस्ताव रखा जा सकता है और इसे इस बैठक में मंजूरी भी मिल सकती है। एफएआईसी की अनुशंसाओं को सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की बैठक में रखा जाएगा। ईपीएफओ के इस समय करीब 5 करोड़ सब्सक्राइबर हैं। वर्तमान में ईपीएफओ कुछ एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ETF) में लगभग 1,800-2,000 करोड़ रुपये निवेश करता है।