Site icon News Ganj

भारत में ‘मंकीपॉक्स’ की एंट्री, सरकार ने जारी की गाइडलाइन

Monkeypox

Monkeypox

नई दिल्ली: कोरोना वायरस अभीतक खत्म भी नहीं हुआ कि अब एक और नई बीमारी भारत में एंट्री कर गई है। केरल में ‘Monkeypox’ वायरस का एक मामला सामने आया है, जिसके बाद से हड़कंप मच गया है। मंकीपॉक्स से संक्रमित हुआ शख्स हाल ही में UAE से लौटा था। बीमार शख्स को अस्पताल में भर्ती किया गया और उसका इलाज चल रहा है और उसकी हालत अभी स्थिर है। इसके साथ ही इस शख्स के संपर्क में आने वाले लोगों की जानकारी निकाली जा रही है। आपको बतादें कि, ‘मंकीपॉक्स’ वायरस भारत तो अभी आया है| इससे पहले यह दुनिया के अन्य कई देशों में फैल चुका है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन

भारत में ‘मंकीपॉक्स’ वायरस की एंट्री को देखते हुए अब केंद्र सरकार अलर्ट हो गई है। केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को भी इसे लेकर अलर्ट रहने को कहा है। केंद्र ने सभी राज्यों से संदिग्ध मामलों में टेस्ट किए जाएं और निगरानी बढ़ाई जाए। इसके साथ ही इसे लेकर इलाज की समुचित व्यवस्था की जाए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने ‘मंकीपॉक्स’ वायरस को लेकर गाइडलाइन जारी की है कि ‘मंकीपॉक्स’ वायरस के लक्षण क्या हैं और इससे खुद का बचाव कैसे करना है?

ऐसे करें बचाव

बीमार लोगों के संपर्क में आने से बचें, उनके द्वारा उपयोग की जा रही चीज से भी दूरी रखें

त्वचा के घावों-दाने या जननांग पर घावों-दाने वाले लोगों के संपर्क में आने बचें

जानवरों के संपर्क आने से बचें, खासकर मृत या जीवित/संक्रमित जंगली जानवरों के… चूहे, गिलहरी, बन्दर, जैसे जानवरों के साथ संपर्क न रखें

जानवरों के मांस का उपयोग न करें, अफ्रीका के जंगली जानवरों से प्राप्त उत्पादों (क्रीम, लोशन, पाउडर) के उपयोग से बचें

ये होंगे लक्षण

‘मंकीपॉक्स’ वायरस में बुखार चढ़ता है और शरीर दर्द से टूटता है.. अगर बुखार के साथ शरीर पर रैशेज/दाने पड़ना शुरू हो जाएं तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें

अगर आप वहां रहे हैं जहां मंकीपॉक्स वायरस का केस आया है तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें

अगर आप किसी ऐसे ऐसे व्यक्ति के संपर्क में थे जिसे मंकीपॉक्स हो सकता था तो भी तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें

मंकीपॉक्स संक्रमित व्यक्ति के करीब जाने से फैलता है

सुप्रीम कोर्ट का आदेश, रेप के दोषी को राज्य सरकार देगी 7.50 लाख का मुआवजा

Exit mobile version