Site icon News Ganj

विधानसभा चुनाव2019: महाराष्ट्र में चुनावों का एलान, 21 अक्टूबर को होगा मतदान

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने आज यानी शनिवार को महाराष्ट्र और हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों घोषणा कर दी है। दोनों ही राज्यों में एक साथ 21 अक्टूबर को मतदान किया जाएगा जबकि 24 अक्टूबर को नतीजे घोषित होंगे।

ये भी पढ़ें :-त्योहारों से ठीक पहले बंद होने वाले हैं बैंक, फटाफट निपटा रुके हुए काम

आपको बता दें हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल दो नवंबर और महाराष्ट्र का नौ नबंर को खत्म हो रहा है। ऐसे में इससे पहले इन राज्यों में चुनाव की प्रक्रिया पूरी होंगी। महाराष्ट्र में 8.9 करोड़ मतदाता हैं, जबकि हरियाणा में 1.28 करोड़ मतदाता हैं।

ये भी पढ़ें :-Chandrayaan-2: लैंडर विक्रम से उम्मीदें खत्म, बड़े मिशन की तैयारी में जुटे वैज्ञानिक 

जानकारी के मुताबिक आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद वर्तमान सरकार न तो कोई नई घोषणा कर सकेगी और ना ही कोई नई योजना लागू कर पाएगी। इसके अलावा सरकार के अपने अधिकार का प्रयोग कर मतदाताओं को लुभाने या किसी भी तरह से प्रभावित करने पर भी रोक रहेगी।

Exit mobile version