Site icon News Ganj

‘जेड’ सुरक्षा घेरे में रहेंगे चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर, ममता सरकार का फैसला

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराएगी। सरकारी सूत्रों ने बताया कि खुफिया विभाग की एक रिपोर्ट के आधार पर यह फैसला किया गया है।

अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले प्रशांत किशोर तृणमूल कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल 

इसमें आशंका जताई गई थी कि विपक्षी राजनीतिक दल प्रशांत किशोर पर हमला करा सकते हैं। सरकारी सूत्रों ने बताया कि गृह विभाग ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सारी औपचारिकताएं भी पूरी कर ली हैं। प्रशांत किशोर ने हालांकि अब तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन यह अटकलें तेज हो गई हैं कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले वह तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।

CAA के खिलाफ प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं की सुमित्रा महाजन ने की तारीफ 

माकपा विधायक दल के नेता सुजन चक्रवर्ती ने सवाल किया कि प्रशांत किशोर का बंगाल के लोगों से कोई लेना-देना नहीं

इस बीच विपक्ष ने राज्य सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाया है। माकपा विधायक दल के नेता सुजन चक्रवर्ती ने सवाल किया कि प्रशांत किशोर का बंगाल के लोगों से कोई लेना-देना नहीं है। ऐसे में सरकारी खर्च पर उनको जेड श्रेणी की सुरक्षा क्यों मुहैया कराई जा रही है।

Exit mobile version