SIDBI

eForE को मिलेगी रफ्तार, सिडबी ने एक समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर

265 0

लखनऊ: भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) ने “मिशन स्वावलंबन” के अंतर्गत दिल्ली स्किल एंड आंत्रप्रन्योरशिप युनिवर्सिटी (Delhi Skill and Entrepreneurship University) (Dseu)के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इसका उद्देश्य कौशल-प्राप्त युवाओं को उद्यमिता की शिक्षा तथा तत्संबंधी अन्य पहलकदमियों को बढ़ावा देना है। सिडबी और डीएसईयू की इस साझेदारी के माध्यम से आकांक्षी युवाओं में उद्यमिता के गुण विकसित करके उनमें करियर के रूप में उद्यम लगाने की प्रवृत्ति विकसित की जाएगी।

इसके अंतर्गत डीएसईयू विशिष्ट पाठ्यक्रम विकसित करेगा और सिडबी के साथ मिलकर अनेक प्रकार की ऐसी पहलकदमियाँ करेगा, जिनसे आकांक्षी युवा उद्यमिता के बुनियादी गुण सीखकर अपने स्वयं के सूक्ष्म उद्यम लगा पाएँगे। इस समझौता-ज्ञापन पर डीएसईयू के दिल्ली परिसर में 31 मई 2022 को हस्ताक्षर किए गए। इस कार्यक्रम में जहाँ एक ओर सिडबी की ओर से उद्यमिता संवर्द्धन का अनुभव, क्रेडिट कनेक्ट और उद्यमियों के पारितंत्र की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी, वहीं डीएसईयू द्वारा कौशल-प्राप्त तथा आकांक्षी युवाओं की आवश्यकतानुरूप उद्यमिता पाठ्यक्रम चलाए जाएंगे, ताकि वे बाज़ार की माँग के अनुरूप उद्यम स्थापित कर सकें। डीएसईयू द्वारा उद्यमियों को अपने उद्यम लगाने तथा उन्हें आगे ले जाने के लिए मार्गदर्शन और मेंटरशिप की सहायता प्रदान की जाएगी।

SIDBI
SIDBI

सिडबी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सिवसुब्रमणियन रमण ने इस अवसर पर कहा, “हम सार्वकालिक सुदृढ़ उद्यमी राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर हैं। राष्‍ट्र के उद्यम पारितन्‍त्र तंत्र को और अधिक मजबूत करने की दृष्टि से सिडबी का इरादा शैक्षणिक / विशेषज्ञता-प्राप्‍त संस्थानों / विश्वविद्यालयों के साथ मिलकर ऐसे उद्यमिता पाठ्यक्रम चलाने का है, जिनसे रोजगार पैदा करने में मदद मिलेगी। इस तरह के सहयोग का मुख्‍य उद्देश्‍य युवाओं के सपनों को उद्यम में बदलना होगा। इस प्रकार के सुव्‍यवस्थित प्रयासों से उद्यमिता संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा। हम समझते हैं कि इस तरह के केंद्रित पाठ्यक्रम में भाग लेने से, उद्यमी बनने की इच्छा रखने वाले कौशल प्राप्‍त व्यक्तियों को उद्यम स्थापित करने के लिए व्यावहारिक अनुभव प्राप्त होगा।”

सिडबी ने ओडिशा राज्य सरकार को 1000 करोड़ रुपये किए मंजूर

सिडबी के मुख्‍य महाप्रबंधक डॉ आर.के. सिंह ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करते हुए एमएसएमई के लिए सिडबी की प्रतिबद्धता और हर घर में एक उद्यमी पैदा करने के विजन को दोहराया। दिल्ली स्किल एंड आंत्रप्रन्योरशिप युनिवर्सिटी की कुलपति प्रो. निहारिका वोहरा ने सिडबी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने पर प्रसन्‍नता व्यक्त की। उन्‍होंने कहा कि “सिडबी के साथ इस साझेदारी से उद्यमिता पारितंत्र में नवोन्‍मेषीता के बहुत-से आयाम स्‍थापित होंगे। हम युवा उद्यमियों, विशेष रूप से महिला उद्यमियों को शहर में व्यवसाय करने को सुविधाजनक बनाने के लिए सिडबी के सहयोग से प्रक्रियाओं और प्रणालियों को तैयार करने के लिए प्रयासरत हैं। हमारा उद्देश्‍य मानसिकता में बदलाव लाना और उत्‍प्रेरकों का विकास करना है, न कि केवल बीज निधि (सीड फंड) की मदद प्रदान करना।

आरके श्रीवास्तव ने UPSC में सफलता पाने वाले अमन आकाश को बताया रियल हीरो

Related Post

up cm yogi aditynath

UP Budget सत्र: विधान परिषद में चर्चा पर जवाब देंगे सीएम योगी, हंगामे के आसार

Posted by - February 25, 2021 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बजट (UP Budget) सत्र में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधान परिषद में चर्चा पर जवाब…

सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार में भारी उछाल,रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ सेंसेक्स

Posted by - November 7, 2019 0
नई दिल्ली। सप्ताह के चौथे दिनभर के कारोबारी के बाद सेंसेक्स भारी उछाल के बाद बंद हुआ है। सेंसेक्स 183.96…