जम्मू। जम्मू कश्मीर में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, हेनले इलाके में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। जहां भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 रही। भूकंप विज्ञान केंद्र की तरफ से जानकारी दी गई कि केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में मंगलवार सुबह 9 बजकर 31 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस हुए। ये भूकंप हेनले गांव से 513 किमी पूर्व में आया।
बताया गया कि भूकंप के झटके महसूस होने पर लोग घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, अभी तक भूकंप की वजह से किसी भी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है।
बता दें कि इससे पहले शनिवार रात भी राज्य में भूकंप के झटके महसूस किए गए। ये झटके लेह के अलची इलाके में आए थे। भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि शनिवार रात आल्ची में जम्मू कश्मीर के पास रिक्टर पैमाने पर 3.9 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए। ये भूकंप के झटके भारतीय समयानुसार 9:59 बजे रात को आए। इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी. भूकंप का केंद्र आल्ची से 103 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपश्चिम में था। इन झटकों की वजह से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।