Site icon News Ganj

इस कारण सोने-चांदी की कीमतों में आई तेजी, जानें आज का वायदा भाव

सोने-चांदी के रेट

सोने-चांदी के रेट

बिजनेस डेस्क। आज शुक्रवार को सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। जबकि वहीं गुरुवार को भी सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला था। यह तेजी डॉलर के मुकाबले रुपये में आई गिरावट की वजह से देखने को मिल रही है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, सोने में शुक्रवार को 96 रुपये की तेजी आई है। इस तेजी से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने का भाव 40,780 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है।

सोना के नया भाव

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के विश्लेषक (कमोडिटी) तपन पटेल ने कहा कि शुक्रवार को दिल्ली में 24 कैरेट सोना 96 रुपये महंगा हुआ है। आज डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे की कमजोरी पर कारोबार कर रहा था, जिसकी वजह से सोने का दाम बढ़ा है।

बढ़ती उम्र के लक्षणों से लड़ने में फायदेमंद और कई गुणों से भरपूर है गाजर का जूस

इतनी हुई चांदी

चांदी की बात करें, तो शुक्रवार को चांदी की कीमत में भी बढ़त दर्ज की गई है। चांदी में शुक्रवार को 238 रुपये की बढ़त आई है। इस बढ़त से चांदी का भाव 47,277 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है।

वैश्विक बाजार में इतना रहा दाम

वैश्विक बाजार की बात करें, तो सोना और चांदी सपाट स्तर पर कारोबार कर रहे थे। सोना 1,558 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 17.80 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी।

Exit mobile version