मुंबई। भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले देख मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया है। कोरोना को हराने के लिए ये फैसला लेना काफी महत्वपूर्ण था। बॉलीवुड के अभिनय सम्राट दिलीप कुमार और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने 21 दिन के लॉकडाउन का स्वागत किया है। भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले देखकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया है। दिलीप कुमार ने भी लॉकडाउन पर रिएक्ट किया है।
दिलीप कुमार ने ट्वीट कर लिखा कि दवा भी, दुआ भी, पहले कुछ फासला भी, वो करीम है रहीम है, और वही मुश्किल कुशा भी
दिलीप कुमार ने ट्वीट कर लिखा कि दवा भी, दुआ भी, पहले कुछ फासला भी, वो करीम है रहीम है, और वही मुश्किल कुशा भी। मेरी आप सभी लोगों से अपील है कि घर पर रहें। कोरोना वायरस लॉकडाउन का पालन करें। भगवान आप सभी का भला करें।
https://twitter.com/TheDilipKumar/status/1242516620280352768
अमिताभ ने लोगों से घर में सुरक्षित रहने की भी अपील की
अमिताभ ने भी सरकार के 21 दिन के लॉकडाउन के फैसले का स्वागत किया है। इसके साथ अमिताभ ने लोगों से घर में सुरक्षित रहने की भी अपील की है।
T 3480 –
"हाथ हैं जोड़ते विनम्रता से आज हम ,
सुनें आदेश प्रधान का , सदा तुम और हम ;
ये बंदिश जो लगी है , जीवदायी बनेगी ,
21 दिनों का संकल्प निश्चित Corona दफ़नाएगी " !!!~ अमिताभ बच्चन pic.twitter.com/Hq35etxSz0
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 24, 2020
अमिताभ ने अपनी फोटो के साथ एक ट्वीट किया है। अमिताभ ने लिखा कि हाथ हैं जोड़ते विनम्रता से आज हम, सुनें आदेश प्रधान का, सदा तुम और हम। ये बंदिश जो लगी है, जीवदायी बनेगी, 21 दिनों का संकल्प निश्चित कोरोना दफनाएगी।
कोरोना की लड़ी जाएगी ये लड़ाई अब आशियाने से
इसके बाद अमिताभ बच्चन ने दूसरा ट्विट किया है। जिसमें लिखा है कि समझ गया दिल ये भी अब तो समझाने से ,लड़ी जाएगी ये लड़ाई अब आशियाने से ,मिलकर नहीं अलग अलग लड़ना है हमें ,मैं लड़ता अपने तुम लड़ो अपने ठिकाने से ,घर में हो तुम इसे क़ैद न समझो मेरे यार , कट जाएंगे दिन ये तेरे मेरे मुस्कुराने से।
T 3481 -" समझ गया दिल ये भी अब तो समझाने से
लड़ी जाएगी ये लड़ाई अब आशियाने सेमिलकर नहीं अलग अलग लड़ना है हमें
मैं लड़ता अपने तुम लड़ो अपने ठिकाने सेघर में हो तुम इसे क़ैद न समझो मेरे यार
कट जाएंगे दिन ये तेरे मेरे मुस्कुराने से "
~ ef v pic.twitter.com/ZFncWrwa8W— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 25, 2020
बता दें कि क्वारनटीन में अमिताभ बच्चन अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रख रहे हैं। उन्होंने बीते सोमवार को अपनी वर्कआउट करते हुए तस्वीर शेयर की थी।

