Site icon News Ganj

डीजल फिर हुआ सस्ता, जानें चार दिनों में कितने घटे दाम?

Diesel becomes cheaper again

Diesel becomes cheaper again

नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों ने लगातार दूसरे दिन रविवार को डीजल के दाम में कटौती की है। देश के चार बड़े महानगरों में डीजल के दाम 22-25 पैसे प्रति लीटर तक घटाए गए हैं, जबकि पेट्रोल की कीमत स्थिर रही।

बता दें कि पिछले चार दिनों में डीजल करीब एक रुपए सस्ता हो चुका है। शनिवार को भी पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ था। तेल विपणन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंडियन ऑयल ने बताया कि दिल्ली में पेट्रोल 81.14 पर स्थिर रहा जबकि डीजल 24 पैसे सस्ता होकर 71.58 रुपए प्रति लीटर रह गया।

क्रिकेट फैंस के लिए रिलायंस जियो लाया ‘जियो क्रिकेट प्ले अलॉन्ग’

मुंबई में पेट्रोल 87.82 रुपए प्रति लीटर पर टिका रहा और डीजल 25 पैसे कम होकर 78.02 रुपए प्रति लीटर रह गया। कोलकाता में पेट्रोल 82.67 रुपए प्रति लीटर पर स्थिए रहा जबकि डीजल 23 पैसे घटकर 75.09 रुपए प्रति लीटर रह गया।

चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 84.21 रुपए प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रही, जबकि डीजल 22 पैसे घटकर 76.99 रुपए प्रति लीटर रह गया।

शुक्रवार को पेट्रोल के दाम में 23 पैसे से 26 पैसे तक और डीजल के भाव 35 पैसे से 37 पैसे प्रति लीटर तक कम किए गए थे। गुरुवार को पेट्रोल 14-16 पैसे तक और डीजल 19-20 पैसे सस्ता हुआ था।

Exit mobile version