Site icon News Ganj

पश्चिम बंगाल: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की रैली में हमला

Dharmendra Pradhan In Nandigram

Dharmendra Pradhan In Nandigram

नंदीग्राम । पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, उसी तरह राज्य में हिंसा का दौर बढ़ता जा रहा है। अब नंदीग्राम में हो रही केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) की रैली पर हमला बोला गया। इस घटनाक्रम में भाजपा का एक कार्यक्रर्ता बुरी तरह घायल हो गया। धर्मेंद्र प्रधान ने इस घटना पर दुख जताया और इसके लिए तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओें को जिम्मेदार ठहराया।

नंदीग्राम में रैली कर रहे थे प्रधान

जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan)  नंदीग्राम में चुनावी रैली कर रहे थे। उस दौरान रैली पर हमला किया गया। प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने आरोप लगाया कि यह हमला तृणमूल कांग्रेस ने कराया है। इस हमले में नंदीग्राम-1 दक्षिण मंडल के युवा मोर्चा अध्यक्ष पूरन चंद्र पात्रो का सिर फट गया। धर्मेंद्र प्रधान  (Dharmendra Pradhan) ने कहा कि ममता दीदी को लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव लड़ना चाहिए। सुवेंदु अधिकारी ने आज पदयात्रा शुरू की तो युवा मोर्चा के नेता पर मेरे सामने हमला किया गया। मैं चुनाव आयोग से बंगाल में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात करने की अपील करता हूं।

टीएमसी ने किया पलटवार

बता दें कि धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan)  के आरोपों पर टीएमसी ने पलटवार किया। पश्चिम बंगाल के मंत्री और टीएमसी नेता फिरहाद काहिम ने कहा कि भाजपा अपने कार्यकर्ताओं को संभाल नहीं पा रही है। भाजपा के पुराने और नए कार्यकर्ताओं यानी सुवेंदु की भाजपा और पुरानी भाजपा में झगड़ा हो रहा है। वे अपने कार्यकर्ताओं पर नियंत्रण नहीं कर पा रहे हैं और इसका आरोप टीएमसी पर लगा रहे हैं। वे सांप्रदायिकता की राजनीति कर रहे हैं।
Exit mobile version