Site icon News Ganj

राज्यपाल से इस गेम पर बैन लगाने की गई मांग

टेक डेस्क 10वीं-12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए पबजी गेम पर बैन लगाने की मांग की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टूडेंट एसोसिएशन ने राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मिलकर जल्द से जल्द पबजी गेम पर बैन लगाने की मांग की है।

ये भी पढ़ें :-खाते में बचाने है पैसे तो अनजान लोगों को न बताएं मां का नाम 

आपको बता दें जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष अबरार अहमद बट ने कहा है कि पबजी गेम बच्चों का भविष्य बर्बाद कर रहा है, इस पर तत्काल प्रभाव से बैन लगना चाहिए। अबरार के अलावा छात्र संघ के उपाध्यक्ष राफीक मखदूमी ने पबजी को लेकर बड़ा बयान दिया है।

ये भी पढ़ें :-कंप्यूटरों की जांच के अधिकार पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को भेजा नोटिस 

जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में इससे पहले भी कई बार पबजी गेम पर बैन लगाने की मांग उठ चुकी है। पिछले हफ्ते ही लगातार 10 दिन तक पबजी खेलने की वजह से एक फिजिकल ट्रेनर अपना मानसिक संतुलन खो बैठा था।

ये भी पढ़ें :-चाइनीज हैकर्स ने इस बड़ी कंपनी को लगाया इतने करोड़ का चूना 

जिसके बाद भी इस गेम पर बैन लगाने की मांग स्थानीय लोगों ने की थी। जम्मू-कश्मीर में पबजी गेम की वजह से खुदको नुकसान पहुंचाने के 6 मामले सामने आ चुके हैं।

Exit mobile version