Site icon News Ganj

दिल्ली के व्यवसायी ने की राज-शिल्पा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग

राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल, लाखों रुपयों के धोखाधड़ी मामले में दिल्ली के व्यवसायी ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। आरोप है कि 2018 में व्यवसायी से मुंबई बेस्ड एक कंपनी में लाखों रुपए इन्वेस्ट करवाए गए जिसका कोई रिटर्न नहीं मिला और शेयर प्राइस भी गिर गए। इसमें राज कुंद्रा, शिल्पा शेट्टी के अलावा और लोग भी आरोपी हैं।

इस शिकायत में आगे कहा गया है कि ‘राज कुंद्रा समेत कई अन्य लोगों ने शिकायतकर्ता को ‘काफी रोजी तस्वीर’ दिखाकर उनकी कंपनी में इनवेस्ट करने के लिए राज किया। उन्हें बताया गया कि ये कंपनी गेमिंग, एनिमेशन, ब्यूटी प्रोडक्ट्स में शामिल होगी’।

ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड के पूर्व मंत्री अनोश एक्का की संपत्ति कुर्क की

विशाल गोयल का आरोप है कि आरोपियों ने साजिश के तहत उसे चीट किया और उसके साथ फ्रॉड करते हुए 2018 में एक मुंबई बेस्ड कंपनी में लाखों रुपए इनवेस्ट करवाए, जिससे बाद में कोई रिटर्न नहीं मिला और उसके शेयर प्राइस भी गिर गए। शिकायत में कहा गया है- ‘आरोपियों ने जानबूझकर शिकायतकर्ता से 41,33,782 रुपए इनवेस्ट करवाए, उनका इरादा था इस पैसे का गलत और अवैध कामों में इस्तेमाल करने का’।

Exit mobile version