स्पोर्ट्स डेस्क। बेंगलुरु विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को IPL-12 के 20वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार यानी आज 4 विकेट से हरा दिया। आरसीबी की इस सीजन में यह लगातार छठी हार रही और उसका जीत का खाता अभी तक नहीं खुल पाया है। इस हार के साथ ही विराट कोहली की अगुवाई वाली यह टीम इंडियन टी-20 लीग के इतिहास में शुरुआती छह मैच गंवाने वाली दूसरी टीम बन गई।
ये भी पढ़ें :-रिकार्ड : विराट कोहली ने टी-20 में बनाया 8 हजार रन,ये भी कर चुके हैं कमाल
आपको बता दें टॉस जीतकर दिल्ली ने दमदार गेंदबाजी करते हुए बैंगलोर को महज 8/149 रन में रोक दिया। इसके बाद 7 गेंद शेष रहते बड़ी आसनी से 150 रन के लक्ष्य को साधा। यह दिल्ली की छह मुकाबलों में तीसरी जीत है। दिल्ली की ओर से इस जीत में कप्तान श्रेयस अय्यर ने 50 गेंदों में 67 रन की अर्धशतकीय साझेदारी खेली तो पेसर कागिसो रबाडा ने 4 ओवर्स में 21 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट झटके।
ये भी पढ़ें :-विराट की सेना के लिए ‘करो या मरो’ का मुकाबला आज, हारे तो दर्ज हो जाएगा शर्मनाक रिकॉर्ड
जानकारी के मुताबिक विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल के रूप में बैंगलोर को पहला झटका दूसरे ही ओवर में लगा, जब तेज गेंदबाज क्रिस मॉरिस ने अपनी आखिरी गेंद पर पार्थिव को थर्ड मैन में संदीप लामिछाने के हाथों लपकवाया। पार्थिव ने 9 गेंदों में 9 रन बनाए। इसके बाद आए नए बल्लेबाज एबी डीविलियर्स भी कप्तान कोहली का साथ नहीं निभा पाए।