Site icon News Ganj

26 जनवरी हिंसा मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया दीप सिद्धू

Deep Siddhu

Deep Siddhu

नई दिल्ली । दिल्ली की एक अदालत ने दीप सिद्धू को गणतंत्र दिवस पर हुई लाल किला हिंसा में शामिल होने के आरोप में न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बता दें कि दीप सिंह सिद्धू  (Deep Siddhu)पर 26 जनवरी के दौरान आयोजित ट्रैक्टर रैली में किसानों को उकसाने और भड़काऊ पोस्ट अपलोड करने का आरोप है।

 बांके बिहारी की शरण में प्रियंका गांधी, किया मंदिर का देहरी पूजन

बता दें कि लाल किला हिंसा के मामले में फरार चल रहे दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 9 फरवरी को गिरफ्तार किया था। उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के विभिन्न इलाकों में हिंसा हुई थी। इस दौरान लाल किला पर भी बड़ी हिंसा हुई थी जहां पर पंजाब के रहने वाले दीप सिद्धू (Deep Siddhu) को फेसबुक पर लाइव करता हुआ पाया गया था।

UP में Join Congress सोशल मीडिया अभियान का शुभारंभ

पुलिस की पूछताछ में आरोपी दीप सिद्धू (Deep Siddhu) ने खुलासा किया था कि लाल किला के बाद वह अपने समर्थकों के साथ इंडिया गेट भी जाना चाहता था, लेकिन बलवा बढ़ने के बाद आईटीओ समेत अन्य जगहों पर सुरक्षा बलों को बढ़ा देने के कारण वह लाल किला से वापस लौट गया।

Exit mobile version