Site icon News Ganj

CTET 2019 : रिजल्ट घोषित 5.42 लाख अभ्यर्थी पास, महिलाओं ने मारी बाजी

CTET 2019

CTET 2019

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET ) के दिसंबर परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। उम्मीदवार  सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।  रिजल्ट चेक करने के लिए आपको रोल नंबर की जरूरत होगी।

सीबीएसई ने आठ दिसंबर को देशभर के 110 शहरों में 2935 केंद्रों पर सीटीईटी के लिए परीक्षा आयोजित की

बता दें कि CTET 2019 में 5.42 लाख अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है। सीबीएसई ने आठ दिसंबर को देशभर के 110 शहरों में 2935 केंद्रों पर सीटीईटी के लिए परीक्षा आयोजित की थी। बता दें कि इस परीक्षा में दो पेपर होते हैं। पहले पेपर में प्राइमरी स्कूल (कक्षा 1 से 5वीं तक) के लिए परीक्षा होती है। दूसरा पेपर उन अभ्यर्थियों के लिए होता है जो छठी कक्षा से आठवीं (माध्यमिक स्कूल) कक्षा तक के शिक्षक बनना चाहते हैं। यानि पहले पेपर में प्राइमरी शिक्षक और दूसरे पेपर में माध्यमिक शिक्षक के लिए परीक्षा होती है।

डीजीपी ओपी सिंह बोले- निर्दोष को छेड़ेंगे नहीं, दोषियों को छोड़ेंगे नहीं 

CTET 2019 के लिए दोनों पेपर्स को मिलाकर 28 लाख 32 हजार 120 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था

CTET 2019 के लिए दोनों पेपर्स को मिलाकर 28 लाख 32 हजार 120 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इनमें प्राइमरी शिक्षक के लिए 16 लाख 46 हजार 620 और माध्यमिक शिक्षक के लिए 11 लाख 85 हजार 500 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। सीटीईटी परीक्षा में दोनों पेपरों को मिलाकर 5 लाख 42 हजार 285 अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास की है। यानि कुल मिलाकर 22.55 फीसदी अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है। इनमें तीन लाख 12 हजार 558 महिला अभ्यर्थी और दो लाख 29 हजार 718 पुरुष अभ्यर्थी शामिल हैं। यानि इस परीक्षा में भी महिलाओं ने पुरुषों को पीछे छोड़ दिया है।

CTET 2019 देश के 110 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित की गई थी

बता दें कि यह CTET 2019 देश के 110 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित की गई थी। सीबीएसई हर साल दो बार सीटीईटी की परीक्षा आयोजित करता है। पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है। सीटीईटी परीक्षा के जरिए ही सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती की जाती है।

Exit mobile version