Site icon News Ganj

राणा दंपति पर आज आएगा कोर्ट का फैसला

Rana couple

राणा दंपति(Rana couple) की जमानत पर आज फैसला

मुंबई। राजद्रोह के आरोप में जेल में बंद राणा दंपति(Rana couple) की जमानत पर आज अदालत अपना फैसला सुनाएगी। बता दें मुंबई की सेशन कोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है। अमरावती से सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में हैं। आज फैसला आएगा कि राणा दंपति जेल में ही रहेंगे या अदालत उन्हें जमानत देगी। बता दें मुंबई की सेशन कोर्ट ने शनिवार को फैसला सुरक्षित रखा था और आज फैसला सुनाया जाना है।

प्रशांत किशोर ने दिए सक्रिय राजनीति में उतरने के संकेत

पहले ये बवाल और फिर जेल

दरअसल 23 अप्रैल को राणा दंपति(Rana couple) ने मुंबई में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर मातो श्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया। बाद में उन्होंने अपना फैसला वापस लिया लेकिन विवाद बढ़ता गया। शिवसेना ने एफआईआर दर्ज करवाई। राणा दंपति पर राजद्रोह का मुकदमा दर्ज हुआ। उनके खार वाले घर से दोनों को गिरफ्तार किया गया। ब्रांद्रा कोर्ट ने राणा दंपति को जेल भेजा तो जमानत के लिए सेशन कोर्ट में अपील की गई। कोर्ट में बहस पूरी होने के बाद आज फैसला आ रहा है कि राणा दंपति को जेल मिलेगी या बेल।

सीएम धामी ने मां सुरकंडा देवी मंदिर रोपवे सेवा का किया शुभारंभ

बॉम्बे हाईकोर्ट ने खारिज कर दी थी याचिका

इससे पहले नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा ने बॉम्बे हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की याचिका खारिज कर दी थी। नवनीत राणा को सार्वजनिक जगह पर हनुमान चालीसा को लेकर फटकार लगाई थी। अदालत ने कहा था कि सार्वजनिक जीवन वालों की जिम्मेदारी ज्यादा है। दंपति के वकील ने कहा था कि ये बिना वजह का मामला बना दिया है। दोनों ही चुने हुए प्रतिनिधि हैं और कहीं भागेंगे नहीं। उनको भी आजाद रहने का हक है। अभी तक पुलिस ने कस्टडी भी नहीं मांगी है और वो न्यायिक हिरासत में हैं। दोनों पर कुछ शर्ते लगाई जा सकती हैं लेकिन आजादी उनका हक है।

Exit mobile version